प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी अमेरिका के दिग्गज कारोबारी समेत और कला क्षेत्र की हस्तियों से भी मिलेंगे। इसमें टेस्ला के सह-संस्थापक एलन मस्क, जेफ स्मिथ, फालू शाह जैसे नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी के चार दिवसीय (21-24 जून) दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के टॉप-10 सेलेब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं। ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 अकाउंट की लिस्ट में पीएम मोदी 8वें नंबर हैं। इस लिस्ट में ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क पहले नंबर पर हैं।
बताते चलें कि एलन मस्क ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से भारत के प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया है। पीएम मोदी उन कुछ चुनिंदा लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जिनको खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क फॉलो करते हैं। बता दें कि ट्विटर पर एलॉन मस्क के 134 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं मस्क अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से केवल 195 लोगों को ही फॉलो करते हैं।
न्यूयॉर्क में दौरान पीएम मोदी करीब 24 से ज्यादा अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों से मुलाकात करेंगे। इन हस्तियों में नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, स्कॉलर, कारोबारी, शिक्षाविद, हेल्थ सेक्टर के एक्सपर्ट और अन्य हस्तियां शामिल हैं।