राजस्थान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने राजस्थान में एक जनसभा में कहा कि राहुल गांधी अगर पीएम बने तो भ्रष्टाचार बढ़ेगा। शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि सीएम गहलोत वोट बैंक की राजनीति करते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री प्रदेश कन्हैया लाल की हत्या से लेकर पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या को एक साल बीत गया। इस मामले में हर कोई न्याय की मांग कर रहा है। उन्होंने कन्हैयालाल के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने की अपील की। कहा कन्हैयालाल हत्याकांड की चीख राजनीतिक गलियारों में भी गूंज रही है।
अमित शाह ने कहा, “मेवाड़ की ये भूमि त्याग, बलिदान और भक्ति की भूमि है। मैं इस पवित्र भूमि से गहलोत जी को कहना चाहता हूँ कि 2023 में राजस्थान भाजपा विजय के सारे रिकार्ड तोड़ कर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है। आज की इस सभा का नजारा बता रहा है कि 2023 विधानसभा व 2024 लोकसभा दोनों चुनावों में भाजपा की प्रचंड विजय निश्चित है।”
अमित शाह ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत राजनीति कर रहे हैं। गहलोत हत्यारों को तो पकड़ना भी नही चाहती थी, एनआईए ने पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई। मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। यही नहीं जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं है।