Voice Of The People

सेवा करके खड़े हैं मोदी…प्रदीप भंडारी के साथ इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने गया पीएम मोदी के लिए खूबसूरत गाना

बुधवार को जन की बात के यूट्यूब चैनल पर प्रदीप भंडारी के शो “इलेक्शन की बात” का नया एपिसोड जारी हुआ। इस एपिसोड में प्रदीप भंडारी के साथ बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी जुड़े। राजनीति की तमाम बातों और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोपों के बाद मनोज तिवारी ने इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक खूबसूरत गीत भी गया।

मनोज तिवारी से जब प्रदीप भंडारी ने पीएम मोदी पर एक गीत सुनने की फरमाइश की तो उन्होंने कहा “मैं गीत लिखता भी हूं, कंपोज भी करता हूं और गाता भी हूं। मैंने जिस समय एक राष्ट्र प्रमुख को हमारे प्रधानमंत्री के पैर छूकर प्रणाम करते हुए देखा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैंने ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्र प्रमुख को ये कहते सुना की “मोदी इज दी बॉस”। जब मैंने देखा की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद चलकर पीएम मोदी का स्वागत करने आए और कहा की आप हमारे यहां आई, लोग बहुत शिकायतें कर रहे हैं। आप व्हाइट हाउस आइए। तब मुझे लगा की पीएम मोदी के ऊपर एक गीत बनना चाहिए।”

इतना कहने के बाद मनोज तिवारी अपने चिर परिचित अंदाज में पीएम मोदी पर लिखा अपना गीत अपनी सुरीली आवाज में गाने लगे।

गीत के बोल कुछ इस तरह थे….

“लोकतंत्र के महासमर में,

भारत की तैयारी है।

सेवा करके खड़े हैं मोदी,

अब जनता की बारी है।।

9 साल का लेखा जोखा,

जनता ने भी देखा है।

ऐसा गौरव है भारत का,

ले लो लेखा – जोखा।।

हमने देखा श्री केदारनाथ धाम सजते – संवरते,

नरेंद्र मोदी के शासन में धुन विकास की बजते,

हमने देखा बाबा साहब भीमराव का पंचतीर्थ तनवाते,

बाबा विश्वनाथ की महिमा दुनिया को दिखलाते।

हमने देखा 5 एम्स से 22 एम्स बनाते,

हमने देखा नगर नगर में एयरपोर्ट बनवाते,

5 लाख तक हर गरीब को फ्री इलाज करवाते,

हमने देखा है चीन और पाक को भारत से घबराते।

हमने देखा है बड़े बड़े देशों को शीश झुकाते,

ऐसा भाव भरा भारत में क्यों न हम यूं अघाते।

जनता ने उमड़ के बोला,

अब रंग से बसंती चोला।।”

आपको बता दें की प्रदीप भंडारी के साथ इन्टरव्यू में मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए उन्हें धूर्त करार दिया है। साथ ही बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने ये भी इशारा दिया की जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री गिरफ्तार हो सकते हैं। मनोज तिवारी ने कहा की हमारे पास कई ऐसे सबूत हैं जिससे अरविंद केजरीवाल का पर्दाफाश हो जायेगा और जल्द ही वो जेल में नजर आयेंगे।

मनोज तिवारी का पीएम मोदी के लिए गया ये गीत और पूरा इंटरव्यू आप नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest