प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत का दावा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के हाईवे 101 पर पन्नू की कार का एक्सीडेंट हुआ। हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पन्नू पिछले कुछ समय से अंडरग्राउंड था और भागा भागा फिर रहा था। लोकेशन ट्रेस न हो, इसके लिए उसने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा था। पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवड़ और कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और UK में अवतार सिंह खांडा की मौत के बाद पन्नू को डर था कि उसकी भी हत्या हो सकती है।
हालांकि अभी तक पन्नू की कथित मौत पर ना ही सुरक्षा एजेंसियों ने और ना ही अमेरिकी सरकार ने कोई बयान जारी किया है। यहां तक कि खालिस्तानी आतंकवादियों ने भी और उसके संगठन की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन यह सच है कि पिछले काफी समय से पन्नू काफी डरा हुआ था और वह भाग रहा था। उसे डर था कि उसकी भी हत्या की जा सकती है।