दुनियाभर में अलग- अलग जगहों पर 8 जुलाई को खालिस्तानी समर्थक भारतीय दूतावास के सामने जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया। कनाडा के टोरंटो में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने भी इनलोगों ने प्रदर्शन किया इनलोगों ने तिरंगे का भी अपमान किया और भारतविरोधी नारेबाजी की। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग भी वहां आ गए और तिरंगा लहराकर मुंहतोड़ जवाब दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
यह प्रदर्शन तब हो रहा था जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। निज्जर की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इसके बाद टोरंटो में भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाने वाले धमकी भरे पोस्टर देखने को मिले हैं।
वायरल वीडियो में देखने से पता चल रहा है कि खालिस्तानी समर्थकों की तुलना में भारतीय समर्थकों की तादात काफी ज्यादा थी। रोड के एक तरफ भारतीय समर्थक तो दूसरी तरफ खालिस्तानी समर्थक हाथ में झंडा लिए नजर आए। भारत सरकार ने कनाडा की सरकार के सामने खालिस्तानी समर्थकों इस रैली को लेकर पहले ही अपनी आपत्ति दर्ज करा चुकी थी।
बताते चलें कि बीते गुरुवार को ट्रुडो भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि कनाडा में खालिस्तानियों की हरकतें इसलिए बढ़ रही हैं, क्योंकि वो वोट बैंक की सियासत का हिस्सा हैं, और वहीं बचाव करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा से हिंसा और धमकियों को बेहद गंभीरता से लिया है।