राजस्थान के झुंझुनू जिले में बीजेपी ने एक रैली को किया।संबोधन में राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के शासन के साढ़े चार साल का हिसाब मांग रही है। इसका कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के झूठे वादों से परेशान किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने फसल बर्बाद होने पर दिया जाने वाला मुआवजा और फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाई है, जबकि कांग्रेस राज में कर्ज न चुकाने वाले किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही सरकार पर भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसे आरोप लगाते हुए भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार की गई थी।