प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा में हुए हत्याओं को लेकर ममता सरकार और हत्याओं पर चुप्पी साधे विपक्ष पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है, इस पर भी इन सबकी बोलती बंद है।
उन्होंने विपक्षी एकता बैठक पर तंज कसते हुए कहाकि इन्हें देखकर मुझे एक कविता की कुछ लाइनें याद आ गई है, जो अवधी भाषा में लिखी गई है – गाइत कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है। 24 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बिल्कुल सटीक बैठता है।
पीएम मोदी ने कहा अंडमान निकोबार में भी ये विपक्षी दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे, जिसमें इनका खुद का भला हो, इनके परिवार का भला हो। नतीजा ये हुआ कि हमारे आदिवासी क्षेत्रों और द्वीपों की जनता विकास से वंचित रही, विकास के लिए तरसती रही।
उन्होंने कहा हमारे से पहले की सरकार के 9 साल में अंडमान निकोबार को करीब 23,000 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया गया था।
जबकि हमारी सरकार के दौरान अंडमान निकोबार के विकास के लिए 9 वर्षों में करीब 48 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।
उन्होंने ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस सरकार में योजनाओं का शिलान्यास तो कर दिया जाता था, लेकिन उन पर काम नहीं होता था, जबकि मोदी सरकार ने उस परिपाटी को बदला और अब जिन योजनाओं का शिलान्यास होता है, उन्हें समय पर पूर्ण करके उनका उद्धघाटन भी किया जाता है।