मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ बर्बरता करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब तक मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और आज पकड़े गए आरोपी को थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 4 आरोपियों को कोर्ट ने 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
मणिपुर पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर हमने 14 और लोगों की पहचान की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मणिपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “मामले में अब तक हमने एक नाबालिग समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”
7(seven) accused persons including 1(one) Juvenile Arrested/Apprehended in the Viral Video Case:
As regard to the viral video of 02 (two) women on 4th May, 2023, another accused was arrested today. Altogether, 07 (seven) accused persons including 01 (one)
1/2
— Manipur Police (@manipur_police) July 24, 2023
आपको बता दें कि बीते बुधवार 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके उनकी परेड करा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार आरोप ये भी था की उन महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार घटना मणिपुर की थी जो 4 मई को हुई थी, लेकिन वीडियो अब सामने आया था। वीडियो के सामने आने के बाद मणिपुर मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने घटना को अमानवीय करार दिया और कहा कि अपराधियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होनें इसे मानवता के प्रति अपराध बताया और कहा कि उनकी सरकार इस जघन्य अपराध पर चुप नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शर्मनाक घटना का वीडियो देखते ही उन्होंने साइबर अपराध विभाग से इसका सत्यापन करने को कहा और अपराधियों को पकड़ने के लिए अधिकारियों को व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में कोर्ट से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करूंगा।