केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल ने विपक्ष पर हंगामे को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा हम बात करने को तैयार हैं लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है।
पियूष गोयल ने कहा किसी भी बेटी, बच्ची और महिला के साथ दुर्व्यवहार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। चाहे राजस्थान में हो, छत्तीसगढ़, तेलंगाना या फिर पश्चिम बंगाल में हो, वो भी उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मणिपुर सहित इन सभी राज्यों पर चर्चा हों, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
स्मृति ईरानी ने कहा मणिपुर पर चर्चा से क्यों भाग रहा विपक्ष? मणिपुर में कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के संदर्भ में देश के गृहमंत्री जी दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार हैं। फिर भी विपक्ष चर्चा से भाग रहा है।
उन्होंने कहा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं को जिस प्रकार की यातनाएं दी गईं, बंगाल में महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया और 56 लोगों को मौत के घाट उतारा गया, अगर विपक्ष सदन में चर्चा करेगा तो उसे इसकी भी जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी। जहां तक ‘लाल डायरी’ की बात है तो इस डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे छुपे हुए हैं।