Voice Of The People

इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग में बढ़ा विदेशी निवेश, वित्त वर्ष 2023 में FDI 231% बढ़कर 3,745 करोड़ हुआ

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के अनुसार, प्रिंट मीडिया सहित सूचना और प्रसारण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) वित्त वर्ष 2013 में 231% बढ़कर 3,745 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,129 करोड़ रुपये था।

मार्च में समाप्त चौथे क्वार्टर में इस क्षेत्र में FDI दोगुना से ज्यादा बढ़कर ₹820 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले तक सिर्फ ₹375 करोड़ था। क्रमिक आधार पर, दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरे क्वार्टर में 1,535.2 करोड़ रुपए रहा।

चौथी तिमाही में, फिल्म और विज्ञापन सब-सेगमेंट में FDI के जरिए 811 करोड़ रुपए आए, जबकि रेडियो प्रसारण में 9 करोड़ आए।

स्पोर्ट्स इंडिया को तिमाही के दौरान सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के स्वामित्व वाली इरेलिया कंपनी से 540 करोड़ रुपए का फंड मिला। इरेलिया ने IPL की अहमदाबाद टीम की फ्रेंचाइजी राइट्स हासिल करने के लिए 5,625 करोड़ की बोली लगाई थी।

हालांकि यह निवेश सरकार की I&B सेक्टर की परिभाषा के तहत योग्य नहीं है। यह मीडिया और मनोरंजन (M&E) इकोसिस्टम का हिस्सा है, जिसमें फिल्में, टीवी, संगीत, खेल, प्रिंट, रेडियो, डिजिटल मीडिया और गेमिंग शामिल हैं।

वॉल्ट डिज़्नी के स्वामित्व वाली लुकास फिल्म एंटरटेनमेंट कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान अपनी भारतीय इकाई लुकास फिल्म विजुअल इफेक्ट्स इंडिया में 160 करोड़ रुपये का निवेश किया।

एम्स्टर्डम स्थित वैश्विक डिजिटल एजेंसी डिपार्टमेंट होल्डिंग ने मुंबई स्थित टेक्नो प्वाइंट मल्टीमीडिया इंडिया का पूर्ण अधिग्रहण करने के लिए 159 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो एक मार्केटिंग एजेंसी है जो एडोब डीएक्स सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखती है। इस डील ने कंपनी के भारत में प्रवेश को चिह्नित किया।

आइवी एंटरटेनमेंट होल्डिंग्स, एक कंपनी जिसके निदेशक B4U नेटवर्क के सीईओ ईशान सक्सेना हैं। उन्होंने अपनी भारतीय मोशन पिक्चर इकाई आइवी एंटरटेनमेंट में 48 करोड़ का निवेश किया है।

बेंगलुरु स्थित मीडिया टेक कंपनी अमागी मीडिया लैब्स को जनरल अटलांटिक सिंगापुर से 72.51 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में, अमागी ने ग्रोथ इक्विटी फर्म से 582.5 करोड़ का FDI हासिल किया था। नवंबर में अमागी ने जनरल अटलांटिक के साथ 100 मिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट डील को पूरा किया।

जापानी विज्ञापन दिग्गज कंपनी हाकुहोडो ने मुंबई स्थित MA&TH एंटरटेनमेंट में 51% हिस्सेदारी लेने के लिए 35 करोड़ का निवेश किया है, जो फिल्म निर्माताओं, स्टूडियो, OTT प्लेटफॉर्म, प्रसारण कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को कंटेंट क्रिएशन सर्विस प्रदान करता है।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest