हैदराबाद में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है। रविवार 17 सितंबर को कांग्रेस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी। कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल और जयराम रमेश के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी मीटिंग में कई चरणों में चर्चा होगी, जिसमें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाई जाएगी।
बताते चलें कि 17 सितंबर को तेलंगाना दिवस भी होता है। इसको लेकर कांग्रेस ने कहा कि मोदी और तेलंगाना सरकार दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों ही भ्रष्ट हैं। पिछले महीने 20 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC का ऐलान किया था। इसके बाद ये पहली बैठक है।
इसी साल के अंत में मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा, छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट-भाजपा की सरकार है।
समाचार एजेंसी के अनुसार सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह पहली सीडब्ल्यूसी बैठक है। कल विस्तारित कार्यसमिति की बैठक भी होगी जिसमें पार्टी से जुड़ी चर्चाएं की जाएंगी। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे और उसके मुताबिक योजना बनाएंगे। गठबंधन (इंडिया) पर चर्चा गठबंधन के हमारे सहयोगियों के साथ अगली बैठक में की जाएगी।