लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा अभद्र भाषा और विवादित बयान पर बवाल मच गया है। कांग्रेस से लेकर टीएमसी और आप ने इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की गई है। विवाद बढ़ने पर लोकसभा के रिकॉर्ड से रमेश बिधूड़ी के बयान से विवादित हिस्सा हटा दिया गया है।
बताते चलें कि रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान -3 की सफलता पर बोल रहे थे। तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की। इस पर रमेश बिधूड़ी ने अपना खोते हुए अभद्र और विवादित भाषा का इस्तेमाल शुरु कर दिया।उन्होंने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया।
सूत्रों के अनुसार रमेश बिधूडी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की है। उन्होंने रमेश विधूड़ी के मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जताई। साथ ही रमेश बिधूडी को चेतावनी भी दी है कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें।
बीजेपी की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान के लिए लोकसभा में माफी मांगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणियां नहीं सुनी। उन्होंने स्पीकर से अपील की कि इससे विपक्षी सदस्यों को ठेस पहुंची है तो उन्हें कार्यवाही से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा अगर उनकी टिप्पणी से विपक्ष आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।