प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा मोदी है तो गारंटी है, गहलोत सरकार जाने वाली है, बीजेपी आने वाली है। जयपुर में पीएम मोदी ने परिवर्तन संकल्प सभा में आगे कहा कि ‘राजस्थान की जनता ने ठान लिया है कि गहलोत की सरकार को हटाएंगे। बीजेपी की सरकार को लाएंगे।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं देख रहा हूं कि राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा। राजस्थान का मौसम बदलने वाला है। कांग्रेस में कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल बज गया है। राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा।
उन्होंने कहा मैं राजस्थान अनगिनत बार आया हूं। लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताएं बहनें आकर आशीर्वाद दे रही है, इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि ‘मोदी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी’ है। इसलिए क्योंकि मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं। मेरी गारंटी में दम होता है। हवा में नहीं कहता हूं। बीते 9 वर्ष का मैरा ट्रैक रिकॉर्ड यही है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे परिवारजनों हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की गारंटी दी थी। आप देख रहे हैं कि मोदी ने यह गारंटी पूरी कर दी। 70 हजार करोड़ रुपए इस योजना के तहत मिल चुके हैं। कल्पना कीजिए कांग्रेस जब सरकार में थी, तब वह 500 करोड़ रुपए देकर झूठ बोलती थी कि वह वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करेगी। पीएम ने कहा कि जब खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरा करना सरकार की पहचान बन जाती है।