इजरायल में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च कर दिया है। ऑपरेशन अजय के तहत पहली फ्लाइट आज शुक्रवार की सुबह दिल्ली पहुंच चुकी है। इसमें 212 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया गया है। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इजरायल से सुरक्षित भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ‘हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम और एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया और हमारे बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ अपने घर और अपने प्रियजनों के पास पहुंच सके।
बताते चलें कि विदेश मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल इजरायल में करीब 18,000 भारतीय रह रहे हैं, जबकि करीब 12 लोग फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में और तीन-चार लोग गाजा में हैं। ऑपरेशन अजय के तहत फिलहाल इजरायली क्षेत्र से ही भारतीयों की निकासी में मदद की जा रही है। वेस्ट बैंक और गाजा में रह रहे लोगों की ओर से फिलहाल निकासी के लिए कोई आग्रह नहीं मिला है। वहीं इजरायल और हमास के युद्ध में फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है। हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। अगर जरूरत पड़ी तो भारतीयों को वापस लाने के लिए वायुसेना भी अपना ऑपरेशन शुरू कर देगी।
इजराइल से लौटे एक भारतीय नागरिक का कहना है की यह पहली बार है कि हम वहां इस स्थिति का सामना कर रहे हैं। हमें वापस लाने के लिए हम भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं। हम जल्द से जल्द शांति की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि हम यथाशीघ्र काम पर वापस जा सकें।