भारत से दवा का निर्यात वित्त वर्ष 2023 में 38 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट्स प्रमोशन काउंसिल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अब तक का सबसे अधिक मूल्यांकन वाला निर्यात होगा।
बताते चलें वित्तीय वर्ष 2022 में भारत ने 24.62 अरब डॉलर के दवा उत्पादों का निर्यात किया था। बीते अप्रैल से नवंबर के दौरान भारत ने 16.57 अरब डॉलर के दवा उत्पादों का निर्यात किया है।
पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले इस वर्ष भारत से निर्यात में 4.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि पिछले नवंबर के मुकाबले, इस वर्ष के नवंबर में बारह फीसदी की भारी बढ़ोतरी देखी गई। मासिक दर पर भी इस वित्त वर्ष में 5.4 फीसदी की दर्ज की गई।
फार्मेक्सिल के डाटा के अनुसार अफ्रीका में निर्यात इस वित्त वर्ष में 1.6 फीसदी तक पहुंचा है। दक्षिण एशिया में सबसे अधिक नकारात्मक निर्यात रहा। अप्रैल और नवंबर के बीच निर्यात में 15 फीसदी की कमी देखी गई। उन्होंने ने कहा कि अफ्रीका में अधिकतर खरीदारी एनजीओ के माध्यम से हो रही है, जिसमें विशेष रूप से covid-19 और अन्य संक्रमण रोधी इलाज शामिल हैं।