Voice Of The People

रंग ला रही पीएम मोदी की मेक इन इंडिया मुहीम, रक्षा मंत्रालय ने 800 करोड़ से अधिक के सौदे पर किए हस्ताक्षर

04 जनवरी 2023 को रक्षा मंत्रालय ने सैन्य उपकरणों की खरीद के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड और बीईएमएल लिमिटेड के साथ 802 करोड़ रूपये की लागत के दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

बताते चलें कि रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को सैन्य उपकरणों की खरीद के लिए 802 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये। इनमें से एक अनुबंध ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड के साथ 473 करोड़ रुपये में 697 बोगी ओपन मिलिट्री वैगनों की खरीद के लिए , जबकि दूसरा अनुबंध बीईएमएल के साथ 329 करोड़ रुपये में 56 मैकेनिकल माइनफील्ड मार्किंग इक्विपमेंट मार्क II की खरीद के लिए है।

दोनों अनुबंधों पर अंडर बाय यानि भारतीय-आईडीडीएम श्रेणी के तहत हस्ताक्षर किए गए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन या आरडीएसओ द्वारा डिजाइन किए गए बोगी ओपन मिलिट्री वैगन भारतीय सेना द्वारा सेना इकाइयों को संगठित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेषज्ञ वैगन हैं।

बीओएम वैगनों का उपयोग हल्के वाहनों, तोपखाने की बंदूकें, बीएमपी, इंजीनियरिंग उपकरण आदि को उनके शांतिकालीन स्थानों से परिचालन क्षेत्रों तक ले जाने के लिए किया जाता है।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest