Voice Of The People

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जलेगी 108 फीट की अगरबत्ती, 6 महीने में हुई तैयार, जानिए इसकी खासियत

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में है वहीं, पूरा देश इन दिनों राममय हो चुका है। ऐसे में उदयपुर में जब अयोध्या में लगने वाली 108 फीट की अगरबत्ती पहुंची तो हजारों भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी ने अयोध्या में लगने वाली अगरबत्ती के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

22 जनवरी को अयोध्या में यह विशाल अगरबत्ती पहुंचेगी। 1 जनवरी को यह अगरबत्ती वड़ोदरा से निकली थी। बताया जा रहा है कि 108 फीट लंबी इस विशेष अगरबत्ती को एक खास प्रकार के लंबे से ट्रक में ले जाया जा रहा है। इस अगरबत्ती का वजन करीब 3500 किलो बताया जा रहा है। विभिन्न प्रकार की सामग्री से तैयार हुई इस अगरबत्ती की लागत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि इस अगरबत्ती को बनाने में 6 महीने लगे हैं, जिसमें हवन के दौरान काम में आने वाली सभी पवित्र सामग्रियों का मिश्रण किया गया है। बताया जा रहा है कि यह अगरबत्ती 3500 किलो की है और इसे वडोदरा में तैयार किया गया है अब इसे श्री राम मंदिर में प्रज्वलित किया जाएगा।

Must Read

Latest