जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा (अनंतनाग) के वाघामा गांव के 34 साल के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। आमिर 2013 से एक पेशेवर के तौर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। एक शिक्षक ने उनकी क्रिकेट प्रतिभा को पहचानकर उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया था।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने आमिर हुसैन का एएनआई का वीडियो एक्स पर रीपोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है। हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं। अडानी फाइंडेशन आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा। आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है।”
आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है!
हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं।@AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा।
आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है। https://t.co/LdOouyimyK
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 13, 2024
इससे पहले महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आमिर का वीडियो देखकर उनकी प्रशंसा की थी और उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट में कहा, “और आमिर ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। मैं इसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूँ! इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है।”