Voice Of The People

पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रदीप भंडारी, हनुमान मंदिर की सफाई की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदीप भंडारी ने मंदिर में सफाई की। साथ ही सभी देशवासियों से इस सफाई अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे मंदिरों को स्वच्छ रखने के इस मिशन में मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने आज अपने दिन की शुरुआत सुबह 6 बजे ‘संकटमोचन हनुमान’ मंदिर दिल्ली में श्रमदान से की है। पंडित जी ने मुझसे कहा कि यह हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने और हमारे मंदिरों को साफ रखने के लिए एक महान पहल है, हमसब पीएम के साथ हैं।

बताते चलें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला अपने नए विशाल मंदिर में स्थापित होंगे, और इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने 11 दिनों के विधिवत पूजन और उपवास से शुरु की है, और साथ ही पीएम ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी भी मेरे साथ 14 जनवरी से 22 जनवरी तक इस महापर्व के भागी बने और अपने अपने क्षेत्रों- इलाकों के मंदिरों की सफाई करें और हमेशा के लिए उन्हें साफ रखें।

SHARE

Must Read

Latest