प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदीप भंडारी ने मंदिर में सफाई की। साथ ही सभी देशवासियों से इस सफाई अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे मंदिरों को स्वच्छ रखने के इस मिशन में मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने आज अपने दिन की शुरुआत सुबह 6 बजे ‘संकटमोचन हनुमान’ मंदिर दिल्ली में श्रमदान से की है। पंडित जी ने मुझसे कहा कि यह हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने और हमारे मंदिरों को साफ रखने के लिए एक महान पहल है, हमसब पीएम के साथ हैं।
I join Honorable PM @narendramodi in this mission to keep our temples clean.
I started the day at 6 am by offering my Sharamdan at ' Sankatmochan Hanuman' mandir.
Pandit ji tells me :' It's a great initiative to promote our Sanskriti & keep our temples clean. We are with PM'.… pic.twitter.com/mU6xLeMqh0
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) January 14, 2024
बताते चलें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला अपने नए विशाल मंदिर में स्थापित होंगे, और इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने 11 दिनों के विधिवत पूजन और उपवास से शुरु की है, और साथ ही पीएम ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी भी मेरे साथ 14 जनवरी से 22 जनवरी तक इस महापर्व के भागी बने और अपने अपने क्षेत्रों- इलाकों के मंदिरों की सफाई करें और हमेशा के लिए उन्हें साफ रखें।