Voice Of The People

Electoral Bonds पर चर्चा से पहले इन आंकड़ों पर नजर डालें, किस पार्टी को कितना मिला चंदा

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को असंवैधानिक मानते हुए इस पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि ये चुनावी बॉन्ड सूचना के अधिकार का उल्लंघन है। देश के मतदाताओं को पॉलिटिकल पार्टियों की फंडिंग के बारे में जानने का हक है। कोर्ट ने यहा भी कहा है कि बॉन्ड खरीदने वालों की लिस्ट को सार्वजनिक करना होगा, इससे पारदर्शिता आएगी। इस बीच ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के सीईओ अखिलेश मिश्रा ने दिलचस्प आंकड़ा शेयर किया है।

अखिलेश मिश्रा ने लिखा, “Electoral Bonds मुद्दे पर समझ रखने वालों के लिए। डेटा क्या कहता है?

अज्ञात स्रोतों से राष्ट्रीय दलों की आय का हिस्सा (चुनावी बांड + 20,000 रुपये से कम नकद दान आदि)

TMC: 96.77%

Congress: 71.84%

BJP: 60.56%

Electoral Bonds से आय

तृणमूल: 528 करोड़

कांग्रेस: 236 करोड़

डीएमके: 306 करोड़

बीजेडी: 291 करोड़

टीआरएस: 153 करोड़

बीजेपी: 1033 करोड़

भाजपा को भी उतना ही दान मिला जितना दूसरों को।

अज्ञात आय का हिस्सा

डीएमके: 96.01% (कुल 318.7 करोड़)

बीजेडी: 94.73% (कुल 307.28 करोड़)

SHARE

Must Read

Latest