पिछले कुछ हफ्तों में जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी ने कई पॉडकास्ट इंटरव्यू दिए। इस दौरान प्रदीप भंडारी ने कई भविष्यवाणियां की और सोशल मीडिया पर लोग उसे काफी पसंद कर रहे हैं। प्रदीप भंडारी ने कुशल मेहरा के साथ अपने पॉडकास्ट में कहा था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली में गठबंधन होगा और यह गठबंधन 4-3 के फार्मूले पर होगा।
अब प्रदीप भंडारी की वह बात सच साबित हो रही है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत लगभग फाइनल हो चुकी है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में 4 सीट पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि अब चुनाव के नतीजे क्या आएंगे यह भी प्रदीप भंडारी अपने एग्जिट पोल के माध्यम से पहले ही बता देंगे। उसके लिए आपको मई तक का इंतजार करना होगा।
This podcast with @pradip103 by @kushal_mehra is worth watching for many reasons.
Pradeep predicted that #AAP #Congress will share #Delhi in the ratio of 4/3 seats & that #Nitishkumar could cosy up to #BJP & both have come true.
He gives plenty education in his analysis when he…— Ravindra Vasisht (@rvasisht) February 22, 2024
वहीं प्रदीप भंडारी ने सिर्फ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर ही नहीं बल्कि नीतीश कुमार को लेकर भी एक भविष्यवाणी की थी। प्रदीप भंडारी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जदयू के साथ एक बार फिर से बीजेपी के साथ आ सकते हैं। प्रदीप भंडारी की यह भविष्यवाणी भी सही हो गई है और अब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार में है।