जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने एक साक्षात्कार में कहा की भारत के अंदर एक बड़ी साजिश के तहत नैरेटिव तैयार किया जा रहा है कि लोकतंत्र खत्म हो रहा है, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
With more than 48K tweets, Jan Ki Baat Founder Pradeep Bhandari's ' viral' video countering the Lobby's ' Democracy is dead in India' rhetoric, with facts & figures, is a top trend on X & all other social media platforms.
Watch now – https://t.co/YXOZZF4DLj@pradip103 pic.twitter.com/339KcWRd5W
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 1, 2024
उन्होंने इस इंटरव्यू में ध्रुव राठी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कुछ पेड सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और चाय बिस्किट पत्रकारों के द्वारा भारत में अफवाह फैलाई जा रही है, इसमें से कुछ भारत से बाहर बैठे ध्रुव राठी जैसे युट्यूबर भी शामिल है।
उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि ये नया भारत है और जनता अब सब समझती और जानती है। इन अफवाओं और साजिशों से कोई फर्क भारत की जनता पर पड़ने वाला नहीं है।