देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने बड़ी बात कही है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से काफी बड़े नेता हैं।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू जब प्रधानमंत्री बने थे, तब देश की 85 फीसदी जनता इलिटरेट थी। वहीं जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब देश की 100 फीसदी जनता पढ़ी-लिखी है। आज के समय में कोई किसी को बेवकूफ नहीं बना सकता। सबके पास मोबाइल है और सब लोग सब के बारे में सब कुछ जानते हैं। इसीलिए नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सबसे बड़े नेता है।
PM @narendramodi is the Prime Minister when majority population is literate, connected, whereas when Jawaharlal Nehru was the PM 85% population was illiterate, he had a nascent opposition, & weak democratic check & balance.#NarendraModi on all fronts – economic, national… pic.twitter.com/yp3AOgagNl
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) March 10, 2024
प्रदीप भंडारी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ते हैं तो उनके सामने एक मजबूत अपोजिशन होता है और वह दो बार लगातार उसका अपोजीशन को हराते हैं और तीसरी बार जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन नेहरू जी के सामने कैसा अपोजिशन था? नेहरू जी के सामने कमजोर विपक्ष था। तब जनसंघ बहुत छोटा था, इसलिए भी नरेंद्र मोदी नेहरू से काफी बड़े नेता है।