Voice Of The People

भारतीय रेल का बिजनेस अच्छे ट्रैक पर, जानिए रेल मंत्री ने क्या कहा

रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह वित्तीय वर्ष 2023-24 में माल लदान, समग्र राजस्व संग्रह और ट्रैक बिछाने के मामले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय ने कहा, “प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार आईआर (भारतीय रेलवे) ने आज 15 मार्च, 2024 को 1500 मीट्रिक टन की मूल माल ढुलाई को पार कर लिया है। इससे पहले आईआर ने 1512 मीट्रिक टन की अब तक की सबसे अच्छी माल ढुलाई हासिल की थी।”

बयान में कहा गया, “वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारतीय रेलवे का कुल राजस्व आज की तारीख में 2.40 लाख करोड़ रुपये है। पिछले साल 15 मार्च को कुल राजस्व 2.23 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें 17,000 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई थी। भारतीय रेलवे का कुल व्यय 2.23 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में 2.26 लाख करोड़ रुपये हो गया।”

पिछले साल यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी। जहां तक नए ट्रैक बिछाने के रिकॉर्ड का सवाल है मंत्रालय ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में आज की तारीख तक भारतीय रेलवे ने 5,100 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई हैं।

SHARE

Must Read

Latest