Voice Of The People

अगले वित्त वर्ष में 1.2 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, जानिए क्या तैयारी कर रहे गौतम अडानी

अडानी समूह अगले वित्त वर्ष यानी 2024-25 के दौरान 1.2 लाख करोड़ रुपये (करीब 14 अरब डॉलर) का निवेश करने की योजना बना रहा है। यह निवेश पोर्ट से लेकर ऊर्जा, एयरपोर्ट, सीमेंट और मीडिया कारोबार में किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अडानी समूह ने कारोबार बढ़ाने के लिए अगले सात से दस वर्षों में अपनी 100 अरब डॉलर की निवेश योजना को दोगुना कर दिया है।

अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के लिए प्रस्तावित पूंजीगत खर्च चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में किए जाने वाले अनुमानित खर्च से 40 प्रतिशत ज्यादा है। विश्लेषकों का अनुमान है कि समूह 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष में 10 अरब डालर का निवेश कर सकता है। कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान समूह की आय 9.5 अरब डॉलर रही है। इसमें वार्षिक आधार पर 34.4 प्रतिशत की वृद्धि रही है। मार्च 2023 से सितंबर 2023 के दौरान समूह का कर्ज भी चार प्रतिशत घटा है।

हाल ही में ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट दी थी कि अदाणी ग्रुप 1.2 अरब डॉलर का एक अन्य बॉन्ड जारी करने पर विचार कर रहा है। यह इसी साल में जून तक जारी हो सकता है। रिपोर्ट ने यह भी बताया था कि एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) और संबंधित कंपनियां मौजूदा कर्जों को रिफाइनैंस करने के लिए फंड जुटाने की योजना बना रही हैं।

SHARE

Must Read

Latest