Voice Of The People

गाजा पर आंसू बहाने वाले बदायूं के मासूमों के हत्यारे साजिद के एनकाउंटर पर व्यथित हैं: प्रदीप भंडारी

प्रदीप भंडारी ने ज़ी न्यूज़ पर अपने बहस ताल ठोक के में बदायूं की घटना पर चर्चा की। प्रदीप भंडारी ने कहा कि बदायूं में संगीता का घर और ब्यूटी पार्लर की दुकान थी और उसके ठीक सामने जावेद और साजिद की नाई की दुकान थी। जावेद और साजिद संगीता के दो बच्चे आयुष और आहान की गला रेत कर हत्या कर देते हैं, लेकिन गाजा पर आंसू बहाने वाले नेताओं के कानों पर जूं नहीं रेंगी और वह मासूमों के हत्यारे साजिद के एनकाउंटर से व्यथित हैं।

प्रदीप भंडारी ने कहा, “समाजवादी पार्टी के बड़े नेता शिवपाल यादव कहते हैं कि एनकाउंटर हो गया है। रामगोपाल यादव कहते हैं कि बीजेपी करवा रही है। वहीं समाजवादी पार्टी का मीडिया सेल ट्वीट करता है कि चुनाव को देखते हुए यह घटनाएं करवाई जा रही है। बात यह है कि इन लोगों के लिए वोट बैंक पॉलिटिक्स ही सब कुछ है।”

प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह नेता यह बयान दे बातें अगर हत्यारों के नाम साजिद और जावेद ना होकर सोहन और जतिन होता और मासूमों का नाम अब्बास और आफताब होता।

Must Read

Latest