Voice Of The People

अगर शराब घोटाले में कार्रवाई बदले की पॉलिटिक्स तो जेल से सरकार चलाना कैसे नैतिक? प्रदीप भंडारी ने ताल ठोक कर पूछा सवाल

जन की बात के संस्थापक और जी न्यूज़ के कंसल्टिंग एडिटर प्रदीप भंडारी ने ताल ठोक के डिबेट में जनता से जुड़े मुद्दे उठाएं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में जेल में हैं और उनकी पत्नी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और अरविंद केजरीवाल के संदेश को पढ़ा। इस बीच भाजपा ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

वहीं प्रदीप भंडारी ने पूछा, “अगर ईडी की कार्रवाई गलत है और बेबुनियाद है तो सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन अभी तक शराब घोटाले में जेल गए किसी भी व्यक्ति को बेल नहीं मिली है। यहां तक की 10-10 बार बेल पिटीशन रिजेक्ट हो गई है। जेल से सरकार चलाना कैसे नैतिक है?”

प्रदीप भंडारी ने कहा, “आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था। ऐसे में जब भ्रष्टाचार का आरोप अरविंद केजरीवाल पर है तो क्या जेल से सरकार चलाना नैतिक है। लालू यादव से लेकर जयललिता तक को कुर्सी छोड़नी पड़ी थी, जब तक उनके ऊपर केस चल रहे थे।”

Must Read

Latest