दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में ED की कस्टडी में हैं। कस्टडी के दौरान ED के साथ पूछताछ में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट किया करता था।
वहीं अब इस मुद्दे पर महासंग्राम छिड़ गया है। आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें अपने दल में शामिल होने के लिए कह रही है, नहीं तो उनका राजनीतिक भविष्य खत्म हो जाएगा। इस बीच दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आतिशी पर निशाना साधा है।
कपिल मिश्रा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आतिशी ये बताना भूल गयीं कि शराब घोटालें में उनका नाम तो ख़ुद अरविंद केजरीवाल ने लिया है। इसके लिए भी भाजपा को दोष ? ख़ुद को CM कैंडिडेट बनाने के लिए सफ़ेद झूठ बोलना AAP में आवश्यक कंडीशन है क्या?”
आतिशी ये बताना भूल गयीं कि शराब घोटालें में उनका नाम तो ख़ुद अरविंद केजरीवाल ने लिया है
इसके लिए भी भाजपा को दोष ?
ख़ुद को CM कैंडिडेट बनाने के लिए सफ़ेद झूठ बोलना AAP में आवश्यक कंडीशन है क्या ?
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) April 2, 2024