बीजेपी ने उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से अपने मीडिया हेड अनिल बलूनी को उम्मीदवार बनाया है। अनिल बलूनी पिछले एक महीना से अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं लेकिन वह जहां भी जा रहे हैं वहां उन्हें जमकर जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी सभाओं में आ रही भीड़ से ऐसा प्रतीत होता है कि मानों अनिल बलूनी नहीं बल्कि उत्तराखंड की जनता चुनाव लड़ रही है।
जोशीमठ में मुख्यमंत्री जी के साथ मेगा रोड शो!
भगवान बद्री विशाल के शीतकालीन गद्दी स्थल, आदि शंकराचार्य जी की तपोभूमि, सनातन की धर्म ध्वजा के प्रमुख केंद्र और भगवान बद्रीनाथ धाम की यात्रा के मुख्य पड़ाव जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) में रोड शो और जनसभा के माध्यम से डबल इंजन की भारतीय जनता… pic.twitter.com/wMZGzYYp0u
— Anil Baluni(Modi Ka Parivar) (@anil_baluni) April 16, 2024
अनिल बलूनी के समर्थन में जुट रही जनता से एक बात तो साफ है कि वह काफी बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं। अनिल बलूनी के लिए बड़े-बड़े नेता भी प्रचार करने आ रहे हैं। उत्तराखंड में मंगलवार को गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सेना के अपमान को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
रथुआढाब में तिलक भाई की चाय की दुकान में चाय पी। तिलक भाई की यह चाय की दुकान 55 सालों से चाय के शौकीनों का अड्डा है।
चाय की दुकान बातचीत, संवाद, वैचारिक नोंक झोंक से लेकर राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र होता है। ऐसा ही एक समूह यहां पर मिला, जो स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दो की… pic.twitter.com/M7pU25ajkI
— Anil Baluni(Modi Ka Parivar) (@anil_baluni) April 15, 2024
वहीं इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अनिल बलूनी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां आई भीड़ को देखकर उत्साह में कहा कि आप केवल सिर्फ एक सांसद नहीं चुनने जा रहे हो बल्कि बड़े नेता को चुनने जा रहे हो। राजनाथ सिंह के इशारों से स्पष्ट है कि अनिल बलूनी जब यहां से जीत कर जाएंगे और केंद्र में मोदी सरकार बनेगी तो उन्हें किसी बड़े पद से नवाजा जा सकता है।
आदरणीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की विशाल जनसभा में कोटद्वार पधारे सभी महानुभावों, देव तुल्य नागरिकों, पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं, आयोजन व्यवस्था से जुड़े मित्रों और मीडिया के साथियों का आभारी हूं।
आज आप सबकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को "मोदी जी… pic.twitter.com/2Oz75w4C16
— Anil Baluni(Modi Ka Parivar) (@anil_baluni) April 16, 2024
उत्तराखंड के युवाओं को अनिल बलूनी से बहुत उम्मीदें हैं। युवा भी अनिल बलूनी के समर्थन में बड़ी संख्या में मैदान में है और लगातार उनसे मुलाकात भी कर रहे हैं। इस दौरान पलायन जैसे बड़े मुद्दों पर भी अनिल बलूनी आश्वासन दे रहे हैं कि इस पर उनकी नजर है और वह जरूर कुछ ऐसा करेंगे जिससे पलायन रुके और लोगों को उत्तराखंड में ही रोजगार मिले। गढ़वाल के लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह से दिल्ली में अनिल बलूनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का समर्थन मिलता है, उससे केवल गढ़वाल का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का फायदा होगा।