जन की बात के संस्थापक और ज़ी न्यूज़ के कंसल्टिंग एडिटर प्रदीप भंडारी शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंचे थे। यहां पर उन्हें सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज (CMS) में पीएचडी छात्रों को लेक्चर देने के लिए आमंत्रित गया था। लेक्चर का टॉपिक था “अंडरस्टैंडिंग द इंडियन वोटर”। प्रदीप भंडारी ने पीएचडी छात्रों को समझाया कि भारत का वोटर क्या सोचता है और किस प्रकार से भारत में वोटिंग होती है।
I was delighted to address PHD students at JNU today on ' Understanding the Indian voter '. The students were inquisitive and had a patriotic heart.
JNU is changing, changing for the better.
I thank the VC, Dean and @YadavShuchi for having me at the campus.#2024elections pic.twitter.com/2BcxFzmUKo
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 3, 2024
प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे आज जेएनयू में पीएचडी छात्रों को ‘भारतीय मतदाता को समझना’ विषय पर संबोधित करते हुए बहुत खुशी हुई। छात्र जिज्ञासु थे और उनमें देशभक्ति की भावना थी।जेएनयू बदल रहा है, बेहतर के लिए बदल रहा है। मैं कुलपति, डीन और सूची यादव को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे कैंपस में आमंत्रित किया।”
Pradeep Bhandari discusses Jan ki Baat at the Centre for Media Studies, JNU. Delivers a lecture on Media and Politics, discusses Indian Voters mind and factors determining voting behaviour across India. Incisive questions and insightful engagement at CMS! https://t.co/qURpO7rCmh
— Jawaharlal Nehru University (JNU) (@JNU_official_50) May 3, 2024
वहीं जेएनयू के X हैंडल से पोस्ट कर कहा गया, “प्रदीप भंडारी ने जेएनयू के सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज में जन की बात पर चर्चा की। मीडिया और राजनीति पर व्याख्यान दिया, भारतीय मतदाताओं की मानसिकता और पूरे भारत में मतदान व्यवहार को निर्धारित करने वाले कारणों पर चर्चा की। सीएमएस में तीखे सवाल और व्यावहारिक बातचीत!”