Voice Of The People

ई फाइलिंग पोर्टल पर पहले महीने ही दाखिल हुए 6 लाख रिटर्न, जानिए क्या है खास

ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करें इस‍के लिए आयकर विभाग लगातार कोशिशें कर रहा है। आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए पहली बार नए वित्तीय वर्ष में अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए एक ई-फाइलिंग पोर्टल तैयार किया है, जो 1 अप्रैल से खुला है। पोर्टल के खुलते ही पहले महीने में करीब 6 लाख आयकर रिटर्न फाइल हुए है। आयकर विभाग को ये रिटर्न एसेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए मिले हैं।

कुल दाखिल रिटर्न में से दो-तिहाई से ज्‍यादा सत्यापित रिटर्न प्रोसेस भी हो चुके हैं। 29 अप्रैल तक करीब 5.92 लाख से ज्यादा रिटर्न दाखिल किए गए थे, जिनमें से 5.38 लाख से अधिक सत्यापित किए गए हैं और 3.67 लाख सत्यापित रिटर्न प्रोसेस किए गए हैं। विभाग का कहना है कि नियमों के अनुपालन में आसानी और बिना रुकावट के करदाता सेवाओं को जारी रखने में यह एक बड़ा कदम है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जल्दी आयकर रिटर्न दाखिल करने से टैक्‍सपेयर्स को जल्दी रिफंड पाने में मदद मिलती है। इसके अलावा उन्हें बिना किसी जुर्माने के रिटर्न को संशोधित करने या सही करने के लिए ज्‍यादा समय मिलता है।

SHARE

Must Read

Latest