Voice Of The People

मोदी सरकार की मुहीम का हो रहा असर, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री ने रचा इतिहास

जेएमके रिसर्च एंड एनालिटिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार ने बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। ये वित्त वर्ष 2024 में 17 लाख यूनिट को पार कर गई है।

रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (ई2डब्ल्यू) ने वार्षिक ईवी बिक्री में 55% से अधिक का योगदान दिया है, जो वित्त वर्ष 2024 के अंत तक कुल 41,35,077 यूनिट थी। पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (ई3डब्ल्यू पी) ने लगभग 32% बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

भौगोलिक वितरण के संदर्भ में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान शीर्ष ईवी-बिक्री वाले राज्यों के रूप में उभरे, जिनकी कुल मिलाकर बाजार हिस्सेदारी 50% से अधिक है।

विशेष रूप से E2W सेगमेंट में FY2023 की तुलना में FY2024 में लगभग 28% की वार्षिक वृद्धि देखी गई। इस श्रेणी में प्रमुख भूमिका ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर और एथर की, जिनके पास सामूहिक रूप से इस बाजार का 65% से अधिक हिस्सा है।

SHARE

Must Read

Latest