Voice Of The People

कार्यभार संभालते ही पीएम मोदी ने किसानों के हित में लिया पहला फैसला, किसान सम्मान निधि की किश्त जारी, कह दी बड़ी बात

तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने सोमवार (10 जून) को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर साइन किए हैं।

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने फाइल पर साइन करने के बाद कहा कि किसानों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। हम किसानों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं। इसको लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

पीएम किसान योजना के अंतर्गत 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी हुई थी जिसमें लगभग 9 करोड़ किसानों को इस किस्त का लाभ मिला था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वीं किस्त जारी की थी।

SHARE

Must Read

Latest