Voice Of The People

पीएम मोदी ने की कपूर फैमिली से मुलाकात, राज कपूर की 100वीं जयंती का दिया निमंत्रण

बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर की 100वीं जयंती आने वाली है। राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को उसका सबसे सुनहरा वक्त दिया है। उनकी सदाबहार फिल्मों ने हर किसी का दिल छुआ है। ऐसे में उनकी जयंती के खास मौके पर पूरे कपूर खानदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली बुलाया और सभी से खास बातचीत की।इस मौके पर नीतू कपूर, रीमा कपूर, करीना कपूर, रिद्धिमा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट कपूर और सैफ अली खान समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कपूर खानदान के सभी सदस्यों ने पीएम मोदी को इस मुलाकात के लिए धन्यवाद किया और उनसे दिल खोलकर बातचीत की। कपूर फैमिली से छोटे बच्चे यानी राहा, जेह और तैमूर, फैमिली के साथ नहीं आए थे और पीएम मोदी ने बच्चों के लिए खास तोहफे भेजे।

रणबीर कपूर ने पीएम का धन्यवाद किया और कहा कि पिछले हफ्ते जो हमारी वाट्सएप फैमिली ग्रुप है, हम एक हफ्ते से सिर्फ यही डिसाइड कर रहे हैं कि हम कैसे आपको कहेंगे, प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी! रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछ रहीं हैं, क्या मैं ये बोल सकती हूं, क्या मैं वो बोल सकती हूं? इस बात पर पीएम ने ठहाका लगाया और कहा कि मैं भी आपके परिवार का हूं भाई, आपको जो मर्जी पड़े वो बोलिए, जो बुलाना चाहें वो बुला सकते हैं।

इसके बाद राज कपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन रीमा कपूर ने भी पीएम को ग्रीट किया। उन्होंने आदरणीय से शुरुआत की, जिसमें वो थोड़ा लड़खड़ गईं, ऐसे में मोदी जी ने चुटकी लेते हुए कहा ‘कट’। रीमा ने आगे कहा कि इतने कीमती वक्त में आपने सबको आज यहां आमंत्रित किया है। राज कपूर 100वें बर्थडे के अवसर पर हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं।

SHARE

Must Read

Latest