Voice Of The People

अंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिश कांग्रेस ने की- पीएम मोदी ने कांग्रेस के झूठ पर कहा

संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर बयान पर बवाल मचा है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने बुधवार को संसद में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो वायरल कर रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर गृह मंत्री अमित शाह का बचाव किया और विपक्ष पर हमला बोला। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “डॉ. आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया है। कांग्रेस ने सालों तक डॉ. आंबेडकर का अपमान किया है।”

पीएम मोदी ने कहा, “अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम अगर ये सोचता है कि वे दुर्भावनापूर्ण झूठ फैलाकर वर्षों के अपने बुरे कर्मों खासकर डॉक्टर आंबेडकर के अपमान को छिपा लेंगे तो वे गंभीर गलती कर रहे हैं। भारत के लोगों ने बार-बार ये देखा है कि कैसे एक परिवार के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉक्टर आंबेडकर की विरासत को मिटाने के लिए और एससी/एसटी समुदायों का अपमान करने के लिए हर संभव डर्टी ट्रिक का इस्तेमाल किया।”

पीएम मोदी ने लिखा, “संसद में गृहमंत्री अमित शाह जी ने डॉक्टर आंबेडकर को अपमानित करने और एससी एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास का खुलासा किया। यह साफ है कि उनकी तरफ से पेश किए गए तथ्यों से वो स्तब्ध हो गए हैं। यही वजह है कि वो अब नौटंकी पर उतर आए हैं। दुखद है, लेकिन लोग सच जानते हैं। हम जो भी हैं उसकी वजह डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर हैं। हमारी सरकार ने बीते एक दशक में डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए बगैर थके मेहनत की है। कोई भी सेक्टर ले लें, फिर चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना हो, एससी एसटी एक्ट को मजबूत करना हो। हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना और कई कार्यक्रम शुरू किए। इन सभी ने गरीब और हाशिए पर मौजूद लोगों के जीवन को छुआ है।”

SHARE

Must Read

Latest