बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी लगातार अपने अच्छे कामों से सुर्खियों में रहते हैं। प्रदीप भंडारी पार्टी के चर्चित प्रवक्ता हैं और मजबूती से टीवी पर पार्टी का पक्ष रखते हैं। प्रदीप भंडारी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत पर दो किताबें भी लिखी है और यह दोनों किताबें काफी लोकप्रिय हुई। 2019 में उन्होंने Modi Mandate नाम की किताब लिखी थी जो पाठकों में काफी लोकप्रिय रही। इसके बाद इसका हिंदी वर्जन मोदी विजयगाथा भी आई, जो काफी बिकी।
वहीं 2024 में प्रदीप भंडारी की Modi 3.0 किताब आई, जिसकी पूरे देश में चर्चा है। कई बड़े नेता इसकी तारीफ कर चुके हैं। अब मोदी विजय गाथा और मोदी 3.0 को संसद की लाइब्रेरी में स्थान मिला है। यह दोनों किताबें अब आप संसद की लाइब्रेरी में भी देख सकते हैं।
प्रदीप भंडारी ने इस पर खुशी जाहिर की और उन्होंने यह अच्छी खबर खुद शेयर की। प्रदीप भंडारी ने देशभर के 400 लोकसभा क्षेत्र को घूमने के बाद और काफी डीप रिसर्च करने के बाद दोनों किताबों को लिखा है और इसीलिए पूरे देश में काफी लोकप्रिय हो रही है।