पीएम मोदी इस समय चीन की यात्रा पर हैं। यहां पर पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। एससीओ शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी और पुतिन अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में सवार हुए। इसकी एक तस्वीर पीएम मोदी ने साझा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन कार की पीछे वाली सीट पर बैठे हैं और द्विपक्षीय वार्ता के लिए रवाना हो रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं अपनी द्विपक्षीय बैठक स्थल पर साथ-साथ गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस कठिन वक्त में भी एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति के लिए हमारा सहयोग जरूरी है। पीएम मोदी ने यूक्रेन के साथ जारी रूस के संघर्ष पर भी बात की और कहा कि इस जंग को रोकना मानवता की पुकार है। वहीं व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मुझे नरेंद्र मोदी से मिलकर अच्छा लगा है। हमारे रिश्ते हमेशा से मजबूत रहे हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन से मिलना हमेशा यादगार रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और रूस हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं।
हाल के दिनों में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर यूक्रेन के युद्ध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा उन्होंने रूस को युद्ध के दौरान वित्तपोषित करने का आरोप लगाया है।