प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में SCO समिट में हिस्सा लिया। भारत के लिहाज से पीएम मोदी का ये दौरा काफी सफल रहा। पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी एक डिबेट पर मौजूद थे और उन्होंने पीएम मोदी के दौरे का मतलब समझाया।
प्रदीप भंडारी ने कहा, “आज भारत के लिए काफी ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नए वर्ल्ड ऑर्डर को शेप कर रहा है। भारत ने आज SCO समिट का एजेंडा सेट किया है। भारत में न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ SCO में बयान दिया है बल्कि पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया है, जिससे SCO की बैठक का पूरा एजेंडा सेट हुआ।”
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा, “इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन के साथ 1 घंटे तक मीटिंग की है। इसका अर्थ यह है कि भारत ना किसी के दबाव में आएगा ना प्रभाव में आएगा। बल्कि भारत अपना फैसला खुद करेगा। इसका असर यह होता है कि आज ही अमेरिकी दूतावास ट्वीट करते हुए कहता है कि वह भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है जो 21वीं सदी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी को कॉल करते हैं और धन्यवाद देते हैं शांति के लिए। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंच से भारत और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हैं, यूक्रेन संकट को खत्म करवाने के लिए। ऐसे में आज के समय में ग्लोबल एजेंडा कौन सेट कर रहा है? विदेश नीति में ना कोई परमानेंट शत्रु होता है न परमानेंट मित्र होता है। यहां पर केवल एक ही बात परमानेंट होती है, जो राष्ट्रहित है।”