Voice Of The People

भारत और इजरायल के बीच निवेश समझौते पर हस्ताक्षर, जानें क्या हैं मायने

भारत और इजरायल ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य दोनों देशों में निवेश को बढ़ावा देना और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस समझौते में निवेशों को अधिग्रहण से सुरक्षित रखने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और हानियों के लिए सुगम हस्तांतरण एवं मुआवजे की व्यवस्था के प्रविधान शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश बढ़ने की उम्मीद है, जो अभी कुल 80 करोड़ डालर है। इस समझौते से दोनों देशों के व्यवसायों और अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होगा। इस समझौते पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इजरायल के वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच ने हस्ताक्षर किए।

अप्रैल 2000 से जून 2024 के दौरान भारत को इजरायल से 33.77 करोड़ डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) मिला है। भारत 12 से अधिक देशों के साथ द्विपक्षीय निवेश संधियों पर बातचीत कर रहा है।

Must Read

Latest