Voice Of The People

‘मुझे गालियों से फर्क नहीं पड़ता, मैं शिव भक्त हूं जहर निगल लेता हूं…’, असम में क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग और गोलाघाट जिलों में 18,530 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी यहां दरांग मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ मंगलदई कस्बे में एक नर्सिंग कॉलेज और एक जीएनएम स्कूल की आधारशिला रखी। इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं पर कुल 570 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम आज मुझ पर टूट पड़ेगा कि मोदी फिर से रोना रोने लगा।

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे जितनी चाहे गालियां दें, उससे फर्क नहीं पड़ता। मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं। कांग्रेस का पूरा आर्थिक और राजनीतिक तंत्र मेरे खिलाफ खड़ा है। फिर भी मेरे पास 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद है और वही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मेरा असम का पहला दौरा है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बहुत बड़ी सफलता थी। आज मां कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है और ये भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। लाल किले से मैंने कहा था कि मुझे चक्रधारी मोहन याद आए। मुझे श्री कृष्ण याद आए और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र का विचार लोगों के सामने रखा है।”

पीएम मोदी ने कहा, “हम भारत रत्न सुधाकंठा भूपेन हजारिका का जन्मदिन पहले ही मना चुके हैं। एक दिन पहले मुझे उनके सम्मान में आयोजित एक बहुत बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया और इसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव, भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं। 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू ने जो कहा, उससे उत्तर पूर्व के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं।”

Must Read

Latest