प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है। इस बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को खरीद पाएंगे। हमारे देश के दुकानदार, महिलाएं, किसान, गरीबों सभी को इस बचत उत्सव का बहुत बड़ा फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कल से देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू हो रहा और हमारा मंत्र नागरिक देवो भवः है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल 2017 में भारत ने जीएसटी रिफॉर्म की तरफ कदम बढ़ाया था। दशकों तक सभी लोग और देश के व्यापारी टैक्स के जाल में उलझे हुए थे। कई तरह के टैक्स हमारे देश में थे। एक शहर से दूसरे शहर में माल भेजना हो तो कितने सारे चेक पोस्ट पार करने होते थे, कितने सारे फॉर्म भरने पड़ते थे। कितनी सारी रुकावटें थी। हर जगह टैक्स के अलग-अलग नियम थे।
पीएम मोदी ने कहा, “3 सितंबर को मोदी सरकार ने GST पर बड़ा फैसला लिया था। केंद्र सरकार ने 12 और 28 फीसदी का टैक्स स्लैब खत्म कर दिया था और अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5 और 18 फीसदी ही लागू होंगे। जब आपने हमें 2014 में सेवा का अवसर दिया तो हमने जनहित में, देशहित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बनाया। हमने हर स्टेक होल्डर से चर्चा की, हमने हर राज्यों की हर शंका का निवारण किया। हर सवाल का समाधान खोजा। सभी राज्यों को, सबको साथ लेकर आजाद भारत का इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म्स संभव हो पाया। यह केंद्र और राज्यों के प्रयासों का नतीजा था कि आज देश दर्जनों टैक्स से मुक्त हुआ।”
My address to the nation. https://t.co/OmgbHSmhsi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2025
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की, और इस बचत उत्सव की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ये रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को एक्स्लेरेट करेगी। कारोबार को और आसान बनाएंगे और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे। वन नेशन, वन टैक्स का सपना साकार हुआ।”
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है। इस जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। हमारे देश के गरीब, मध्यम वर्गीय लोग, निओ मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, युवा, दुकानदार, व्यापारी, उद्यमी सभी को ये बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा। यानी, त्योहारों के इस मौसम में सभी का मन मीठा होगा।