Voice Of The People

पीएम मोदी के सामने छोटी बच्ची ने गया वंदे मातरम् गीत, पीएम ने की तारीफ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं और अक्सर देशवासियों से महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करते हैं। प्रधानमंत्री अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से देश के विकास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, राष्ट्रीय उपलब्धियों और युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करने का काम करते हैं। इसी कड़ी में 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया। यह वीडियो देखने में बहुत ही खास है क्योंकि इसमें एक छोटी बच्ची देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की झलक पेश करती नजर आ रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो पोस्ट में लिखा, “मेरे युवा मित्र ने दो अद्भुत गीत गाए, जिसमें वंदे मातरम की प्रस्तुति भी शामिल है! जरूर देखें।” यह पोस्ट न केवल बच्चों की प्रतिभा को सम्मान देने के लिए है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को जगाने का भी एक प्रयास है। वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची ने वंदे मातरम को बेहद सुंदर और भावपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किया। उसकी मासूमियत और गीत गायन की क्षमता दोनों ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।

इसके साथ ही इस वीडियो में बच्ची ने ‘मेड इन इंडिया’ गाना भी प्रस्तुत किया। इस गीत के माध्यम से वह देश के लिए गर्व की भावना को समझाने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इसे बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं।

Must Read

Latest