नितेश दूबे, जन की बात
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक युवक की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने तबलीगी जमात पर टिप्पणी की थी। घटना एक चाय की दुकान पर घटी जहां पर पेपर पढ़ने के दौरान यह कृत्य किया गया। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और सीएम योगी ने भी इस पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। घटना के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला भी सामने आया है जिसे सीएम ने संज्ञान लिया है।
तबलीगी जमात पर की थी टिप्पणी
खबर के मुताबिक थाना करेली क्षेत्र में एक लोटन निषाद नाम का युवक चाय की दुकान पर पेपर पढ़ता है और उसी दौरान वह तबलीगी जमात पर एक टिप्पणी करता है। इसी दौरान वहां पर मोहम्मद सोना भी बैठा होता है और उससे लोटन का झगड़ा हो जाता है। झगड़े के दौरान मोहम्मद सोना अपने तमंचे से फायरिंग कर देता है जिससे लोटन कि मौत हो जाती है। आसपास के लोग सोना को पकड़कर पुलिस के हवाले कर देते हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मोड़ा गांव में शांति स्थापित करने के लिए फोर्स लगा दी गई हैं। मृतक लोटन मोड़ा गांव का निवासी है जो कि थाना करेली क्षेत्र में पड़ता है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस मामले को सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है और लॉक डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन माना है। सीएम योगी के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान चाय की दुकान कैसे खुली और इससे पुलिस की लापरवाही उजागर होती है। सीएम योगी ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जबकि मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
आपको बता दें कि रविवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 230 के पार पहुंच गई है। करीब 96 लोग जमात के कारण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।