नितेश दूबे,जन की बात
2017 में यूपी विधानसभा चुनाव हुए थे। उस दौरान किसी भी राजनीतिक पंडित ने यह आकलन नहीं लगाया था कि बीजेपी अकेले दम पर पूर्ण बहुमत लाएगी। दिल्ली में सभी राजनीतिक पंडित और सभी लोग फिर से यही बता रहे थे कि सरकार गठजोड़ के साथ बनेगी। लेकिन उस वक्त जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने साफ साफ शब्दों में कहा था कि बीजेपी अकेले दम पर पूर्ण बहुमत लाएगी। आंकड़ा 300 के पार भी चल जाए तो यह कहना आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए।
बीजेपी बनाएगी सरकार
आपको बता दें कि 2017 में जन की बात और प्रदीप भंडारी इकलौते ऐसे शख्स थे जिन्होंने यह आकलन किया था कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन पूरी तरह से फेल होगा। जबकि बसपा कोई कमाल नहीं कर पाएगी। जबकि अन्य राजनीतिक पंडित कह रहे थे कि बसपा बड़ा गेम खेलेगी जबकि अखिलेश यादव ने काफी काम किया है और उत्तर प्रदेश में फिर से गठजोड़ की सरकार आएगी।
लेकिन जब चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी ने ना सिर्फ पूर्ण बहुमत पाया बल्कि अप्रत्याशित बहुमत मिला और बीजेपी को तीन सौ से अधिक सीट प्राप्त हुई। जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ। कांग्रेस तो पिछले चुनाव के प्रदर्शन को भी नहीं दोहरा सकी।
बीजेपी ने कमाल किया था
आपको बता दें कि जब उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे तब बीजेपी ने कमाल किया था। बीजेपी ने 325 सीटों के साथ सरकार बनाई थी। बीजेपी अकेले 310 से अधिक सीटें प्राप्त किया था। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पूरी तरह से फेल साबित हुआ था। समाजवादी पार्टी को 47 वहीं कांग्रेस को महज 7 सीटें प्राप्त हुई थी। विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा का अब तक का सबसे बुरा चुनावी प्रदर्शन था। बसपा महज 19 सीटों में सिमट कर रह गई थी।