Voice Of The People

क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ये चीनी ऐप ? जिसकी अब भारत सरकार करेंगी निगरानी

भारत सरकार के दूरसंचार और तकनीकी मंत्रालय ने ऐसे चीनी एपो की एक सूची त्यार की है जिन पर भारत मे डाटा इकठा कर के जासूसी करने का संदेह है।

भारत के बड़े बाज़ार में चीन सालो से अपने सस्ते समनो को बेचते आया है। अगर बात करे आंकड़ो की तो, चीन जितना हमसे समान खरीदता हैं उसे 5 गुना ज्यादा समान चीन हमारे देश मे बेचता है।

चीन की सेना द्वारा सीमा पर लगातार नापाक हरकतो की एक झड़ी से लगी हुई हैं। कुछ समय पहले तक बात सिर्फ हाथों से रोकने और धका दे कर सीमा से पीछे हाताने की कोशिशें सामने आ रही थी। साथ ही इसी को लेकर कमांडर लेवल की बैठक भी की जा चुकी थी। एक और कोशिश के तौर पर 16 जून को कमांडर सूंदर लाल की अगवाई में वार्ता के दौरान चीनी सेना ने अपना असली चेहरा दिखाते हुए पीछे से जवानों पर हमला कर दिया। जिसमे सेना के 20 जवान शहीद हो गए।

इसके बाद भारत के लोगों का ग़ुस्सा चीन और उसके समान के बहिष्कार को लेकर गरमाया हुआ हैं।

इसको देखते हुए भारत सरकार ने भी ऐसे चीनी मोबाइल ऐप की एक सूची तैयार की है जिन्हें भारत मे खूब इस्तेमाल किया जाता हैं और चीन इनको भारत की जासूसी करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

चीन जानता है कि भारत उसके नापाक हरकतों का जवाब देने में सक्षम है और चीन अपने ऐप के इस्तमाल से भारत के लोगो के हरकतों पर नज़र रख कर अपनी नई योजना बना सकता है।

यें है वो 52 चीनी ऐप जिस पर भारत सरकार रखेगी नज़र

भारत सरकार
इन ऐपो पर भारत सरकार रखने जा रही नज़र

इनमे से कई ऐप आपके फ़ोन में भी जरूर हो सकते हैं और आप सालो से इसे इस्तेमाल करते रहे होंगे।
अगर आपका फ़ोन भी चीन की किसी कंपनी का है तो ना चाह कर भी आपको इनमे से कुछ ऐपो को अपने फ़ोन में मज़बूरन रखना पड़ा होगा।

इनमे से कोई भी ऐप अगर आपके फ़ोन में हैं तो, जान जाइये की अब आपके फ़ोन पर सरकार नज़र रखने वाली हैं।

 

ये भी पढ़ें : कैसे सीमा पर आँख दिखाने वाला चीन दिल्ली-मेरठ सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर जैसे बड़े ठेके भी ले जाता है ?

SHARE

Must Read

Latest