ये तस्वीरें उत्तरप्रदेश के गाज़ीपुर जिले के M.A.H. इंटर कॉलेज की है। जहां राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा, कोरोना काल में दिए गए सभी निर्देशों का कॉलेज प्रबंधन द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों को ताक पर रख कर स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम और सप्लीमेंट्री एग्जाम करवाए जा रहे हैं।
स्कूल द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार बीते वर्ष में जो छात्र फेल हो गए थे, उन्हें 20 जुलाई से स्कूल बुला कर सप्लीमेंट्री एग्जाम देने के लिए कहा गया है। साथ ही शिक्षकों को भी नोटिस जारी कर के होने वाली परीक्षा के प्रशनपत्र बनाने के लिए स्कूल में बुलाया जा रहा है। वहीं एक छात्र ने ये भी बताया है, स्कूल में कल यानी सोमवार दिनांक 13 जुलाई से नए एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी करवाए जा रहे हैं।
इस वक़्त जब उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर को रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा तमाम कोशिशें की जा रही हैं। सरकार ने अब हर हफ्ते 52 घंटे का लॉकडाउन भी लगाना शुरू कर दिया है। वहीं MAH इंटर कालेज के प्राचार्य लगातार स्कूल के शिक्षकों, बच्चों और उनके परिवार वालों की ज़िंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। आपको बता दें कि इस वक़्त गाज़ीपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 370 है जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 62 हैं।