सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच एक निजी मीडिया चैनल ने सुशांत मामले में एक और बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें कि ड्राइवर ने कई राज खोलें। ईडी भी इस मामले में जांच कर रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके करीबियों से कई दफा पूछताछ की। जिससे वह संतुष्ट भी नहीं हुई है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में भी सीबीआई जांच को लेकर सुनवाई चल रही है क्योंकि सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसका मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने विरोध किया। जब बिहार पुलिस ने सीबीआई जांच की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने मंजूर किया उसके बाद महाराष्ट्र सरकार कोर्ट में पहुंच गई। रिया चक्रवर्ती भी सीबीआई जांच के खिलाफ कोर्ट में पहुंच गई।
सुशांत के ड्राइवर का बड़ा खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत के ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के ड्राइवर ने एक मीडिया चैनल से बात करते बताया कि सुशांत के लिए आत्महत्या की बात हजम नहीं होती। सुशांत दिन भर घर पर रहते थे ज्यादा बाहर नहीं निकलते थे। ढाई महीने तक मैंने वहां काम किया। सुशांत दिल के बहुत अच्छे थे सबके लिए एक ही खाना बनता था। मैंने उनको कभी दवा लेते हुए नहीं देखा। वह जब काम होता था तभी घर से बाहर निकलते थे। इसके साथ ही सुशांत के ड्राइवर ने कहा कि उनको वृद्धा आश्रम जाकर लोगों की मदद करना बहुत पसंद था और वह यह काम करते भी थे।