Voice Of The People

जन की बात ऑनलाइन पोल- ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच नंदीग्राम की लड़ाई कौन जीतेगा?

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है और सब के नतीजे 2 मई को ही आने हैं। लेकिन इस वक्त पूरे देश में सिर्फ पश्चिम बंगाल चुनाव ही छाया हुआ है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 7 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया, तो उसी दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में पदयात्रा निकाली जिसमें उन्होंने बढ़ती महंगाई का जिक्र किया। आपको बता दें कि इस बार बंगाल के चुनाव में नंदीग्राम में सबसे बड़ी लड़ाई है। ममता बनर्जी ने खुद नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो वहीं पर बीजेपी ने अपने सबसे ताकतवर उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां पर कौन जीतेगा?

 

आपको बता दें कि बंगाल चुनाव को लेकर देश की सबसे बड़ी चुनावी सर्वे एजेंसी जन की बात ने देश के सोशल मीडिया ऐप “कू” और ट्वीटर पर एक पोल किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि इस पोल में हमने जनता से पूछा कि इस बार नंदीग्राम का चुनाव कौन जीतेगा? आपको बता दें कि नंदीग्राम में टीएमसी से ममता बनर्जी तो वहीं पर बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि इस पोल पर बड़ी संख्या में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और लोगों ने वोट किया। साथ ही साथ पोल के नतीजे भी चौंकाने वाले रहे। 60% लोगों ने माना कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव जीतेंगी जबकि 40% लोगों ने माना कि बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव जीतेंगे।

SHARE

Must Read

Latest