Voice Of The People

नंदीग्राम में वोटिंग के बाद प्रदीप भंडारी ने कहा- इस बार नंदीग्राम इतिहास रच सकता है

पश्चिम बंगाल में कल दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हुआ। आपको बता दें कि कल नंदीग्राम में भी चुनाव हुआ और हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ। ममता बनर्जी ने पोलिंग बूथ से गवर्नर को फोन मिलाया और अमित शाह ,बीजेपी और केंद्र सरकार पर तमाम तरह के आरोप मढ़े। तो वहीं पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में बुरी तरीके से हार रही है और बीजेपी नंदीग्राम आसानी से जीत रही है। आपको बता दें कि जन की बात की स्पेशल टीम भी कल नंदीग्राम में रही। जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी कल पूरे दिन नंदीग्राम में ही रहे और अलग-अलग बूथों पर जाकर वोटरों का मिजाज जाना। आपको बता दें कि कल जन की बात की टीम ने नंदीग्राम में 80 से अधिक बूथों पर कवर किया और वोटरों का मिजाज जाना। सबसे पहले तो जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी ने कहा कि नंदीग्राम में इस बार लोग बिना डरे वोटिंग कर रहे हैं, खुलकर मतदान कर रहे हैं और निर्णायक वोटिंग कर रहे हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए संपन्न हो पा रहा है क्योंकि केंद्रीय सुरक्षा बल पूरी तरीके से मुस्तैद हैं और लोगों की सहायता भी कर रहे हैं। इसके पहले नंदीग्राम के लोग बताते हैं कि ऐसा नहीं हुआ।

 

जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने कहा कि नंदीग्राम के लोग खुलकर वोट कर रहे हैं और शायद इस बार नंदीग्राम इतिहास रचेगा क्योंकि वोटर निर्णायक वोटिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि जन की बात ने अपने ओपिनियन पोल में भी नंदीग्राम सीट पर कड़ी फाइट दिखाई है और शुभेंदु अधिकारी को ही आगे दिखाया है। यह पोल 1 मार्च से 20 मार्च तक किया गया था और इसके बाद नेशनल न्यूज चैनल इंडिया न्यूज़ पर प्रदीप भंडारी ने कहा था कि नंदीग्राम इस बार इतिहास रचेगा। 1 अप्रैल को भी जब वोटिंग हो रही थी तब भी नंदीग्राम में लोग खुलकर वोटिंग कर रहे थे और प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस बार नंदीग्राम इतिहास रच सकता है। अब नंदीग्राम कौन जीतेगा इसका भी खुलासा जन की बात अपने एग्जिट पोल में करेगा।

SHARE

Must Read

Latest