देश में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मई को आ गए। आपको बता दें कि जन की बात ने 5 राज्यों में से 4 राज्यों का एग्जिट पोल एकदम सही किया, जबकि बंगाल के एग्जिट पोल में जन की बात से थोड़ी गलती हुई। हालांकि जन की बात की टीम अपने संस्थापक प्रदीप भंडारी के साथ अभी डाटा का एनालिसिस कर रही है कि कहां पर गड़बड़ी हुई। हालांकि जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने एक वीडियो के माध्यम से बताया अभी कि बंगाल में कहां गड़बड़ी हुई अभी इस पर डीप एनालिसिस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम को उन्होंने एकदम सही प्रेडिक्ट किया जबकि वह जिला गलत कैसे हो सकता है?
हालांकि जन की बात के अन्य चार राज्यों का एग्जिट पोल सही साबित हुआ। असम में जन की बात ने कहा था कि बीजेपी 75 सीटों से अधिक लाएगी जोकि सच साबित हुआ। वहीं पर केरला में भी जन की बात ने कहा था कि लेफ्ट की सरकार वापस आ रही है। जबकि पांडुचेरी में जन की बात ने कहा था कि पहली बार एनडीए की सरकार बन रही है। वहीं पर अगर तमिलनाडु की बात करें तो जन की बात ने तो यह बताया था कि डीएमके की सरकार वापस आ रही हालांकि डीएमके को सीटें थोड़ी अधिक मिली। लेकिन जन की बात ने तमिलनाडु के लिए जो वोट शेयर प्रेडिक्ट किया था वह एकदम सच साबित हुआ।
बता दें कि जन की बात का बंगाल एग्जिट पोल गलत तो हुआ लेकिन नंदीग्राम में जन की बात देश का इकलौता ऐसा पोल था जिसने कहा था कि बीजेपी नंदीग्राम आसानी से जीत रही है। यही नहीं नंदीग्राम में बीजेपी की मार्जिन भी कितनी रहेगी? यह भी जन की बात और प्रदीप भंडारी ने सबसे पहले टीवी पर ओपिनियन पोल के दौरान ही बता दिया था।